Corona in Jharkhand : स्टेट बैंक हटिया ब्रांच, रांची में कोरोना



Corona Virus attack in SBI Hatia Branch

रांची में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है आज ही के दिन रांची के प्रतिष्ठित बैंक स्टेट बैंक हटिया ब्रांच के 11 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए और इसमें उच्च अधिकारी से लेकर इलेक्ट्रीशियन गार्ड तक सभी कोरोना की चपेट में आ गए हैं कोरोना के प्रकोप को देखते हुए बैंक को सील कर दिया गया और मेन ब्रांच संपर्क करने वाले मिनी ब्रांच को भी सील कर दिया गया है ।यही नहीं 2 दर्जन से अधिक कर्मचारियों का  रिपोर्ट आना अभी बाकी है ।

    वही आज के दिन झारखंड पुलिस मुख्यालय में स्थापित 22 पुलिसकर्मी  कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिनको रिपोर्ट सोमवार को पुष्टि हुई है इनको मिलाकर रांची जिले में 37  नए कोरोना पॉजिटिव मिल गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यालय में पदस्थापित 27 लोगों के सैंपल लिया गया था जिसमें से 22 लोगों की रिपोर्ट कोरोना  पॉजिटिव आया है।




Comments

Popular posts from this blog

Jharkhand Coronavirus Update 9 August : Ninth day of Unlock-3

Jharkhand Corona News Updates