Lockdown in Ranchi
LOCKDOWN IN RANCHI
रांची में कोरोना संक्रमण को देखते हुए फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने एक बहुत बड़ा फैसला LOCKDOWN का लिया । अब से रांची में 3 दिन बाजार बंद रहेंगे, चेंबर ने घोषणा की है कि सप्ताह में केवल 4 दिन ही पूर्ण रूप से काम होगा बाकी के 3 दिन शुक्रवार , शनिवार , और रविवार को दुकान पूर्णतः बंद / LOCKDOWN रहेंगी , केवल जरूरी सेवाओं से संबंधित वेबसाइट प्रतिष्ठान खुले रहेंगे। मंगलवार को इस संबंध में प्रेस वार्ता आयोजित की गई थी चेबर के अधिकारियों ने घोषणा की है , राजधानी में कॉरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शुक्रवार , शनिवार एवं रविवार को बंद रहेंगे/ LOCKDOWN।
वहीं झारखंड सरकार भी 22 तारीख को कैबिनेट मीटिंग में लोक डॉन को लेकर एक अहम फैसला लेने जा रही है, हो सकता है 23 तारीख से अगले 15 दिनों तक के लिए लॉकडाउन होने वाला है जो LOCKDOWN 1 की तरह काफी कड़ाई से लॉकडाउन किया जाएगा और सभी गैर जरूर सेवाओं को अगले 15 दिनों के लिए बंद / LOCKDOWNरखा जाने की संभावना है।
Comments
Post a Comment