Posts

Jharkhand Coronavirus Update 9 August : Ninth day of Unlock-3

Image
  Jharkhand: Ninth day of Unlock-3 : Two more corona infected killed in the state, two patients succumbed to TMH; 17,753 positive cases so far Two more corona-infected patients died in Jamshedpur on Sunday. The dead included 54 years old resident of Old Purulia Road in Mango and 69 years old resident of Dhatkidih in Bishtupur police station area. Mango patient was admitted to TMH on August 3 after fever, cold-cough and breathing problem. At the same time, the patient of Bishtupur was also brought here for treatment on August 7 after complaining of breathlessness and fever. In the past 24 hours, a record 1086 new corona patients have been confirmed in Jharkhand . There are 412 patients from Ranchi alone. The patients found in Ranchi include 40 employees of CM House, 73 prisoners of Ranchi Jail, 7 police personnel of Daily Market Police Station and 110 people of Police Line. The number of infected people in the state has now reached 17,753 with new patients. So far, 223 people have die

Jharkhand Corona News Updates

Image
                          Jharkhand Corona News Updates भारतीय जन स्वास्थ्य संस्थान के निदेशक प्रोफेसर जीपीएस पूर्ति के अनुसार झारखंड में अक्टूबर महीने में Corona अपने चरम पर होगा और साथ-साथ देश के अन्य कुछ राज्य जिनमें कि महाराष्ट्र , कर्नाटक और तमिलनाडु में भी  सितंबर के आसपास  Corona  महामारी का प्रकोप अपने चरम पर होगा ।भारत में रिकवरी रेट में सुधार और मृत्यु दर में कमी के बावजूद भी  Corona  महामारी का खतरा अभी टला नहीं है और आने वाले तीन से चार महीनों में यह संक्रमण और काफी तेजी से बढ़ेगी झारखंड में  Corona  महामारी का संक्रमण शुरुआत के 4 महीने में मात्र 2500 के आसपास था लेकिन जुलाई महीने के शुरूआती 20 से 25 दिन में 5000 से पार कर गया तो आंकड़ों को देखें तो ऐसी संभावना है कि अगले 2 से 3 महीने में यह काफी तेजी से बढ़ेगा और अपने चरम पर पहुंच जाएगा। Corona Updates number in Jharkhand झारखंड में शनिवार को  Corona  के 259 नए मामले मिले और 167 लोग स्वस्थ होकर घर लौट आए कुल 9 लोगों को सतीश  Corona  से शनिवार को मौत हो गई रिम्स में दो जमशेदपुर में पांच रामगढ़ और धनबाद में एक-एक संक्रमित व्

Lockdown in Ranchi

Image
                                       LOCKDOWN IN RANCHI रांची में कोरोना संक्रमण को देखते हुए फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने एक बहुत बड़ा  फैसला   LOCKDOWN   का   लिया । अब से रांची में 3 दिन बाजार बंद रहेंगे,  चेंबर ने घोषणा की है कि सप्ताह में केवल 4 दिन ही पूर्ण रूप से काम होगा बाकी के 3 दिन शुक्रवार , शनिवार , और रविवार को  दुकान पूर्णतः बंद /  LOCKDOWN  रहेंगी , केवल जरूरी सेवाओं से संबंधित वेबसाइट प्रतिष्ठान खुले रहेंगे। मंगलवार को इस संबंध में प्रेस वार्ता  आयोजित की गई थी चेबर के अधिकारियों ने घोषणा की है , राजधानी में कॉरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शुक्रवार , शनिवार एवं रविवार को बंद रहेंगे/  LOCKDOWN ।       वहीं झारखंड सरकार भी 22 तारीख को कैबिनेट मीटिंग में लोक डॉन को लेकर एक अहम फैसला लेने जा रही है,  हो सकता है  23 तारीख से अगले 15 दिनों तक के लिए लॉकडाउन होने वाला है जो  LOCKDOWN  1   की तरह काफी कड़ाई से  लॉकडाउन किया जाएगा और सभी गैर जरूर सेवाओं को अगले 15 दिनों के लिए बंद /  LOCKDOWN रखा जाने की संभावना है।

Corona in Jharkhand : स्टेट बैंक हटिया ब्रांच, रांची में कोरोना

Image
Corona Virus attack in SBI Hatia Branch रांची में कोरोना  का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है आज ही के दिन रांची के प्रतिष्ठित बैंक स्टेट बैंक हटिया ब्रांच के 11 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए और इसमें उच्च अधिकारी से लेकर इलेक्ट्रीशियन गार्ड तक सभी कोरोना की चपेट में आ गए हैं कोरोना  के प्रकोप को देखते हुए बैंक को सील कर दिया गया और मेन ब्रांच संपर्क करने वाले मिनी ब्रांच को भी सील कर दिया गया है । यही नहीं 2 दर्जन से अधिक कर्मचारियों का  रिपोर्ट आना अभी बाकी है ।      वही आज के दिन झारखंड पुलिस मुख्यालय में स्थापित 22 पुलिसकर्मी  कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिनको रिपोर्ट सोमवार को पुष्टि हुई है इनको मिलाकर रांची जिले में 37  नए कोरोना पॉजिटिव मिल गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यालय में पदस्थापित 27 लोगों के सैंपल लिया गया था जिसमें से 22 लोगों की रिपोर्ट  कोरोना   पॉजिटिव आया है।