Jharkhand Corona News Updates


                         Jharkhand Corona News Updates

भारतीय जन स्वास्थ्य संस्थान के निदेशक प्रोफेसर जीपीएस पूर्ति के अनुसार झारखंड में अक्टूबर महीने में Corona अपने चरम पर होगा और साथ-साथ देश के अन्य कुछ राज्य जिनमें कि महाराष्ट्र , कर्नाटक और तमिलनाडु में भी  सितंबर के आसपास Corona महामारी का प्रकोप अपने चरम पर होगा ।भारत में रिकवरी रेट में सुधार और मृत्यु दर में कमी के बावजूद भी Corona महामारी का खतरा अभी टला नहीं है और आने वाले तीन से चार महीनों में यह संक्रमण और काफी तेजी से बढ़ेगी झारखंड में Corona महामारी का संक्रमण शुरुआत के 4 महीने में मात्र 2500 के आसपास था लेकिन जुलाई महीने के शुरूआती 20 से 25 दिन में 5000 से पार कर गया तो आंकड़ों को देखें तो ऐसी संभावना है कि अगले 2 से 3 महीने में यह काफी तेजी से बढ़ेगा और अपने चरम पर पहुंच जाएगा।

Corona Updates number in Jharkhand

झारखंड में शनिवार को Corona के 259 नए मामले मिले और 167 लोग स्वस्थ होकर घर लौट आए कुल 9 लोगों को सतीश Corona से शनिवार को मौत हो गई रिम्स में दो जमशेदपुर में पांच रामगढ़ और धनबाद में एक-एक संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई इनमें से ज्यादातर लोग अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे अब तक राज्य में कुल 50 लोगों की Corona बीमारी से मौत हो चुकी है झारखंड में कुल Corona महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या 7886 पहुंच गई है कुल एक्टिव केस 5237 है रेंज में जिन दो लोगों की मौत ही उनमें एक रांची और एक औरंगाबाद का रहने वाला था।

झारखंड में कोरोना के जांच की स्थिति 
30 जून तक झारखंड में कुल 139911 टेस्ट हुए हैं और 25 जुलाई तक 253411 टेस्ट हुए हैं राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 30 जून तक 2430 और 25 जुलाई तक यह संख्या 7886 पहुंच गई है लालू प्रसाद की भी Corona की जांच की गई है।
भारत में Corona मरीजों की संख्या भारत में कुल अभी तक संक्रमित मरीजों की संख्या 1383779 हो गई है जिसमें से कुल  884654 लोग ठीक हुए और देश में  32087 मौतें Corona से हो चुके हैं


Jharkhand Competition Books purchase on big discount-
1.JPSC JHARKHAND LOK SEVA AYOG SAMANYA ADHYAYAN (PRARAMBHIK PARIKSHA) PAPER-I (Hindi)  by I.P.S SANJAY SINGH (Author) 
Click Here For Discount Purchase link-  https://amzn.to/2OTAVqv

2. Know Your State Jharkhand Paperback by Arihant Expert -
Click Here For Discount Purchase link- https://amzn.to/3jF1E89

3.Jharkhand Samanya Gyan (Hindi) by Arihant Experts (Author)
Click Here For Discount Purchase link-  https://amzn.to/3hGtLlP

Comments

Popular posts from this blog

Corona in Jharkhand : स्टेट बैंक हटिया ब्रांच, रांची में कोरोना

Jharkhand Coronavirus Update 9 August : Ninth day of Unlock-3